

रेलवे परिक्षेत्र वायरलेस कॉलोनी के युवाओं ने वार्ड में स्थिति बाल उद्यान जो काफी दिनो से जर्जर हालत में पड़ा है जिसके सुधार के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के डीआरएम के नाम एस कुमार स्वामी(चीफ ओ एस) को ज्ञापन दिया वार्ड के युवा भूपेंद्र शर्मा ने बताया कि जब से यह उद्यान का निर्माण हुआ था उसका साफ सफाई अभी तक नही हुआ है और जर्जर पड़ा हुआ है, कॉलोनी के बच्चो के लिए खेलने का कोई साधन नहीं है और कॉलोनी के सभी बच्चे यहां खेलते है और कभी भी हादसा हो सकता है इसलिए यह उद्यान का निर्माण किया जाय और जनहित में फैसला लेकर यह कार्य होना चाहिए

भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला विशेष आमंत्रित सदस्य अंकित पाल ने कहा की उद्यान में झूले जो जर्जर हो चुके है उसका निर्माण कराया जाए और ओपन जिम खोला जाए और उद्यान का सौंद्रीकरण किया जाए जिससे युवाओं का सवांगीर्ण विकास हो सकेगा वार्ड के युवाओं,बच्चे, बुजुर्ग सभी वर्गो के हित में कार्य किया जाए ज्ञापन देने वालों में युवा कार्यकर्ता भूपेन्द्र शर्मा, भाजपा युवा मोर्चा जिला विशेष आमंत्रित सदस्य अंकित पाल, रॉस्टिन,नमन सिंह,दीपक यादव,संजू शर्मा, आजाद शर्मा, डी महेश,कुबेर तिवारी,पंकज यादव, आकाश बहादुर, करण साहू,राहुल राय एवम् अधिक संख्या में युवा उपस्थित थे।।
