रोड रेज में अपनी पिटाई से नाराज युवक ने थाने में करा दी लूटपाट की झूठी शिकायत दर्ज, जांच में मामला निराधार पाए जाने पर पुलिस ने युवक को चेतावनी देकर छोड़ा

सकरी थाने में एक युवक ने अपनी पिटाई होने पर लूटपाट की झूठी शिकायत कर दी । सकरी क्षेत्र में एक कार सवार युवक के साथ लूटपाट की खबर सामने आई थी। दरअसल कोयला कारोबारी शुभम शर्मा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि शुक्रवार की शाम जब वह अपनी कार से अमसेना जा रहा था तो सैदा के तिवारी पारा के पास दो बाइक में सवार युवक बीच सड़क में ही बात करते हुए जा रहे थे। शुभम ने उन्हें सड़क से हटने के लिए हॉर्न बजाया तो उन लोगों ने कार के आगे बाइक खड़ी कर दी और फिर विवाद करते हुए मारपीट शुरू कर दिया। शुभम शर्मा ने आरोप लगाया कि इन युवकों ने कार में रखे 2 लाख रुपये भी लूट लिए।


शुभम शर्मा की इस रिपोर्ट पर सकरी पुलिस ने तत्परता से जांच की तो पता चला कि शुभम शर्मा का कुछ युवकों के साथ रोड रेस को लेकर विवाद जरूर हुआ था, जिस कारण दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी। शुभम चूंकि अकेला था इसलिए उन युवकों ने उसकी अधिक पिटाई कर दी, जिससे खुन्नस में आकर शुभम ने सकरी थाने में युवकों के खिलाफ लूट की झूठी शिकायत दर्ज करा दी थी। पुलिस ने शिकायत को झूठा पाया तो प्रार्थी को चेतावनी दी और उसे समझाया कि भविष्य में वह ऐसी गलती दोबारा ना करें। पुलिस ने मारपीट का मामला दर्ज किया है लेकिन स्पष्ट किया है कि लूटपाट की खबर निराधार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!