

तोरवा क्षेत्र में रहने वाली विवाहिता का साल 2014 में सामाजिक रीति रिवाज के साथ विवाह हुआ था, जिसके दो बच्चे भी हैं । महिला के रिश्तेदार के घर सुपेला दुर्ग निवासी सागर भारती का आना-जाना था। महिला का रिश्तेदार महिला के पड़ोस में ही रहता था , इसलिए सागर भारती की धीरे-धीरे महिला और उसके पति से जानपहचान बढ़ी और उनकी आपस मे बातचीत होने लगी। बच्चे को खिलाने के नाम पर सागर कभी-कभी महिला के घर भी चला जाता ।
बताया जा रहा है कि इसी दौरान सागर भारती ने महिला को डरा धमका कर उसके पति और बच्चों को जान से मारने की धमकी देकर अपनी हवस पूरा करने लगा। महिला का आरोप है कि साल 2020 से 2022 तक इसी तरह सागर भारती ने उसके साथ दुष्कर्म किया। महिला ने इस मामले की शिकायत 17 जनवरी को तोरवा थाने में की। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सिरगिट्टी पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए दुर्ग से आरोपी 25 वर्षीय सागर भारती को गिरफ्तार किया है, जिसके खिलाफ बलात्कार के अलावा धारा 294 ,506 की कार्यवाही की गई है।
