


छत्तीसगढ़ प्रांतिय अग्रवाल संगठन जिला बिलासपुर ईकाई द्वारा आज महिला दिवस के उपलक्ष्य में आज संगठन के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों का सम्मान जिलाध्यक्ष सराफ के द्वारा मोमेंटो देकरकिया गया सपना सराफ ने कहा की हमारे संगठन की समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यों ने समाज सेवा के क्षेत्र में सभी ने मिलकर काम किया है सबके अभुतपूर्व सहयोग के लिए मैं धन्यवाद देती हूं सभी नेताओं हमेशा मिलकर ऐसे ही समाजसेवा करते रहेंगे
आज के कार्यक्रम में अनीता अग्रवाल, सांभवी गुप्ता,संगीता अग्रवाल,अनीता सोन्थलीया,पदमा अग्रवाल, जिग्यासा सराफ ललिता अग्रवाल, संगीता सिंघल, रेनो अग्रवाल आदि उपस्थित थे इसकी जानकारी जिलाध्यक्ष सपना सराफ ने दिया

