वाइब्रेंट अकादमी के अवनीश पाण्डेय बने JEE MAINS के स्टेट टॉपर

अवनीश पांडे


13 फरवरी को JEE के प्रथम चरण का परिणाम घोषित किया गया।जिसमे बिलासपुर वाइब्रेंट अकादमी के छात्र छात्राओं ने लगातार चतुर्थ वर्ष ऐतेहासिक परिणाम प्रस्तुत किया।
वाइब्रेंट अकादमी के अवनिश पाण्डेय ने छत्तीसगढ़ टॉप करते हुए 99.959 परसेंटाइल,वेदांत ओटवानी ने 99.537 परसेंटाइल, एंजेल वाधवानी ने 98.285 परसेंटाइल, कृष दुबे ने 96.0344,आदित्य साहू ने 96.939 परसेंटाइल, राहुल सिंह ने 95.939,निखिल सोनी ने 95.814,सेला कार्तिकेय ने 95.044,आयुष बसक ने 94.72,हर्ष अग्रवाल ने 93.841,क्षितिज माहेश्वरी ने 93.741,भविष्य वर्मा ने 93.71 परसेंटाइल एवं 20 अन्य छात्र छात्राओं ने 90 परसेंटाइल से ज्यादा नंबर प्राप्त कर अपने माता पिता,अपने शहर एवं संस्था का नाम उज्ज्वल किया।


संस्था के ब्रांच हेड रौशन पाण्डेय ने बताया निरंतर प्रत्येक वर्ष संस्था छत्तीसगढ़ के अनेक क्षेत्रों से आये छात्रों के उज्ज्वल भविष्य बनाने हेतु कार्य करते आरही है जिसका प्रतिबिम्ब छात्रों के परिणाम स्वरूप नजर आरहा है,गाठ वर्ष सौरभ वर्मा ने छत्तीशगढ़ टॉप करते हुए आल इंडिया 127 रैंक प्राप्त किया साथ ही साथ अन्य 16 छात्रों ने भी अलग अलग अग्रणी IIT प्राप्त किया था,2021 एवं 2020 में सान्या मित्तल एवं शिखर अग्रवाल ने क्रमशः 365 एवं 247 रैंक प्राप्त किया था,
संस्था के प्रख्यात शिक्षक दीपक तिवारी मैथ्स एवं विवेक सिंह एवं अन्य सभी शिक्षिकों ने बच्चों के ऐसे परिणाम की तारीफ करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

More From Author

एसएसपी सूरजपुर एम.आर.आहिरे ने थानों का किया आकस्मिक निरीक्षण, जवानों की समस्याओं को जान किया त्वरित निराकरण, अवैध कार्यो पर सख्ती बरतने और सूचना मिलते ही कार्यवाही करने के दिए कड़े निर्देश

महाराष्ट्र सरकार द्वारा तख्त श्री हुजूर साहिब नांदेड मे धार्मिक मामलो मे हस्तक्षेप कर अधिनियम 1956 मे बलात परिवर्तन के विरोध मे सिक्ख समाज ने जताया रोष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

About us - स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- प्रवीर भट्टाचार्य पता- पैरामाउंट स्कूल के पास, हेमू नगर ,बिलासपुर, छ गमोबाइल- 9300 326114 ईमेल- sbharatnews1@gmail.comसमाचार पोर्टल S bharat news.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।