
आलोक मित्तल

देवरीखुर्द वार्ड क्रमांक 42 चंद्रशेखर आजाद नगर में विकास की रफ्तार काफी धीमी है नगर निगम सीमा क्षेत्र में शामिल किए जाने के बाद भी इस वार्ड में विकास को लेकर खास कुछ नहीं किया गया हैं । कथित तौर पर नगर निगम अपने स्तर पर यहां विकास कार्य को गति देने की कोशिश कर रहा है लेकिन वह पर्याप्त नहीं है। ऐसे में बुधवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बिलासपुर जिले के प्रवास के दौरान वार्ड पार्षद लक्ष्मी यादव ने सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने वार्ड क्रमांक 42 में विकास कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित कराया। मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान वार्ड पार्षद लक्ष्मी यादव ने कहा कि उनका वार्ड आज भी पिछड़ा हुआ है। वार्ड में बुनियादी आवश्यकताऐ तक पूरी नहीं हो रही। सड़कें पूरी तरह जर्जर हो चुकी है ।बिजली, पानी निकासी और पेयजल आपूर्ति की सुविधा भी ना काफी है। लोगों की अपेक्षाओं से अवगत कराते हुए मुख्यमंत्री से इस दिशा में मदद की उम्मीद की गई ।


तो वही आगामी 5 मार्च को होने वाले अखिल भारतीय यादव महासभा के लिए उन्हें मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने का भी निमंत्रण दिया गया । मुख्यमंत्री ने सहर्ष उनका अभिवादन स्वीकार करते हुए उन्हें भरोसा दिलाया है कि वे महासभा में शामिल होने की पूरी कोशिश करेंगे, तो वहीं वार्ड के विकास को लेकर भी उन्होंने अधिकारियों के साथ महापौर से चर्चा कर विकास की गति को बढ़ाने के लिए प्रयास किये जाने की बात कही है।

