


बिलासपुर के गुरुनानक चौक तोरवा में श्री गोविंद इंस्टिट्यूट ऑफ़ लाइफ केयर हॉस्पिटल में उद्घाटन के बाद पहले दिन नई परंपरा आरंभ की गयी। शुभारंभ के बाद पहले दिन ओपीडी में सभी मरीजों का निशुल्क जांच और इलाज किया गया। इनमें से रतनपुर से आए शिक्षक जोशी जी अस्पताल के पहले मरीज बने। श्री गोविंद इस्टीट्यूट ऑफ लाइफ केयर हॉस्पिटल के संचालक डॉ रामकृष्ण कश्यप ने उनका इलाज किया, साथ ही उन्होंने बताया कि अब से इस अस्पताल में शिक्षक जोशी जी का जीवन भर निशुल्क जांच और इलाज किया जाएगा ।

आपको बता दें कि मकर संक्रांति के अवसर पर गुरुनानक चौक में मल्टी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का शुभारंभ किया गया। यहां तमाम विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होगी। एक ही छत के नीचे सभी तरह का अफॉर्डेबल इलाज संभव होगा। पहले दिन ही यहां बड़ी संख्या में मरीज इलाज और जांच के लिए पहुंचे।