

बिलासपुर की महिला बॉक्सर और 12वीं कक्षा की छात्रा साईं कोमल ने एक बार फिर शहर का नाम रोशन किया है। 12 से 14 जनवरी तक हरियाणा के सोनीपत में आयोजित गर्ल्स एवं बॉयस अंडर-19 , 61 वेट केटेगरी नेशनल चैंपियनशिप बॉक्सिंग प्रतियोगिता में साईं कोमल ने ब्रोंज हासिल किया। इस प्रतियोगिता में देश भर के 182 स्कूली बच्चों ने भाग लिया। बिलासपुर एसईसीआर हायर सेकेंडरी स्कूल नंबर 2 की छात्रा कोमल साईं के साथ तीन और बच्चे इस प्रतियोगिता में भाग लेने गए थे, जहां ए श्रीनिवास और ए सुजाता अन्नपूर्णा की बेटी कुमारी साईं कोमल ने तीसरे स्थान पर आकर ब्रोंज मेडल हासिल किया। इस प्रतियोगिता में पदक पाकर बिलासपुर लौटने पर स्कूली छात्र, शिक्षक गण, तेलुगु समाज और परिचितों ने बैंड बाजे और फूल मालाओं के साथ साईं कोमल का स्वागत किया।

इससे पहले भी दिसंबर महीने में पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में आयोजित जोन बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भी बिलासपुर जोन से कुमारी साईं कोमल स्वर्ण पदक जीत चुकी है। शहर का नाम रोशन करने वाली साईं कोमल ने कहा कि वो भविष्य में और भी बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयास करेगी।
