

बिलासपुर।
थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है, जो सार्वजनिक स्थान पर धारदार हथियार लहराकर लोगों में दहशत फैला रहा था। आरोपी की हरकत से आसपास के क्षेत्र में भय और अफरा-तफरी का माहौल बन गया था।
मिली जानकारी के अनुसार, 11 अक्टूबर 2025 को कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि पचरीघाट हैप्पी स्ट्रीट के पास एक युवक हाथ में धारदार चाकू लेकर राहगीरों को डराने-धमकाने की कोशिश कर रहा है। सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन पर कोतवाली पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान निमित कुशवाहा (24 वर्ष) पिता रामचंद कुशवाहा, निवासी कतियापारा, बजरंगबली मंदिर के पास, थाना सिटी कोतवाली, जिला बिलासपुर के रूप में की गई है। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से एक धारदार स्टील का चाकू बरामद किया गया।
पुलिस जांच में पाया गया कि आरोपी का यह कृत्य आमजन में भय उत्पन्न करने और सार्वजनिक शांति भंग करने वाला है। आरोपी के विरुद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। विधिवत गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
पुलिस ने बताया कि शहर में इस तरह की किसी भी आपराधिक गतिविधि पर तुरंत और सख्त कार्रवाई की जाएगी। नागरिकों से अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध या आपराधिक गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।
