
आलोक मित्तल

गुहा निषाद राज जयंती और वीरांगना माता बिलासा देवी की स्मृति में मछुआ संघ ने दर्रीघाट से बाइक रैली निकाली । बिलासपुर पहुंचने तक रैली में बड़ी संख्या में लोग शामिल होते चले गए। शनिचरी बाजार बिलासा देवी चौक में बाइक रैली का समापन हुआ, जिसके बाद यहां से शोभायात्रा निकाली गई। जीवंत झांकी और डीजे धुमाल के साथ नाचते गाते समाज के लोग शहर भ्रमण कर पचरी घाट पहुंचे ,जहां रैली का समापन हुआ। यहां बतौर मुख्य अतिथि बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे , बेलतरा विधायक रजनीश सिंह और अन्य गणमान्य अतिथि शामिल हुए।

मछुआरा संघ ने जानकारी दी कि 1950 में उनके समाज के लोग अनुसूचित जाति में शामिल हुआ करते थे, जिसे बाद में विलोपित कर दिया गया। इसलिए मछुआरा संघ ने एक बार फिर से उनके समाज को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग की है। इसी दौरान समाज के लोगों का सम्मान किया गया, वहीं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विजेता छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के दौरान बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे ने मछुआ समाज को पचरी घाट में भवन बनाने के लिए दस लाख रुपये देने की घोषणा भी की।
