

ट्रेन हमेशा से ही गांजा तस्करी का सुगम साधन रहा है। एक बार फिर जीआरपी ने ट्रेन में गाँजा की तस्करी करते हुए दो लोगों को पकड़ा है। जीआरपी को सूचना मिली थी कि पुरी वलसाड एक्सप्रेस के एसी कोच A2 सीट नंबर 33 और 34 में मौजूद दो व्यक्ति अपने साथ गांजा लेकर जा रहे हैं, जिसके बाद पुलिस ने उनकी तलाशी ली तो दोनों के पास से 4-4 किलो गांजा बरामद हुआ जिसकी कुल कीमत ₹20,000 बताई जा रही है। एनडीपीएस एक्ट के तहत दोनों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया गया है।

