अभियान चलाकर बिलासपुर पुलिस ने किया 69 वारंटिओं को गिरफ्तार, सिविल लाइन पुलिस की जुआ के खिलाफ भी रेड कार्रवाई

एसएसपी पारुल माथुर के वारंट तामीली के निर्देश पर बिलासपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 50 से अधिक पुलिस की टीम बनाकर जिले में कुल 53 गिरफ्तारी वारंट और 16 स्थाई वारंट की तामील की है। वारंट तामीली अभियान के तहत बिलासपुर जिले में 69 वारंटीयो को गिरफ्तार किया गया, जिसमें 50 से अधिक पुलिस की टीम सक्रिय रही। इसके तहत सिविल लाइन थाने में 7 गिरफ्तारी वारंट , पांच स्थाई वारंट, तारबाहर चार गिरफ्तारी वारंट, तोरवा दो गिरफ्तारी वारंट, कोतवाली दो गिरफ्तारी और एक स्थाई वारंट, चकरभाटा एक गिरफ्तारी वारंट, कोनी चार गिरफ्तारी वारंट ,सिरगिट्टी चार गिरफ्तारी और तीन स्थाई वारंट, सरकंडा 13 गिरफ्तारी और तीन स्थाई वारंट, कोटा चार गिरफ्तारी और तीन स्थाई वारंट , पचपेड़ी एक गिरफ्तारी वारंट, मस्तूरी एक गिरफ्तारी वारंट, सीपत दो गिरफ्तारी वारंट, हिर्री दो गिरफ्तारी वारंट , बिल्हा 6 गिरफ्तारी वारंट कुल 53 गिरफ्तारी और 16 स्थाई वारंटी तामिली हुई है।

वारंटी धरपकड़ अभियान के दौरान ही सिविल लाइन पुलिस ने जुआ के खिलाफ भी रेड करते हुए 6 आरोपियों को मिनीमाता नगर तालापारा से गिरफ्तार किया। कार्यवाही के तहत पुलिस ने ताला पारा निवासी अमित जांगड़े, हीरा लाल कोसले ,नोहर कुर्रे , लल्लू बर्मन दर्शन दिवाकर और अजय कुमार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 1860 rs भी जप्त किया है.

रविवार को ही सिविल लाइन पुलिस ने जरहाभाठा मिनी बस्ती मंगल भवन के पास तलवार के साथ मिनी बस्ती निवासी आकाश कुर्रे उर्फ भुरू को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ 25,27 आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!