भागवत कथा मे सपरिवार शामिल हुए मंडी अध्यक्ष
समाज की मांग पर 3लाख का मंच स्वीकृत

यूनुस मेमन


बेलगहना ग्राम के श्री सिद्ध बाबा परिसर मे यादव समाज के द्वारा संगीतमय श्रीमदभागवत कथा का आयोजन कराया जा रहा है जिसमे आसपास के हजारों श्रद्धालू कथा का रसपान करने पंहुचते हैँ
पहाड़ी पर श्री सिद्ध बाबा का प्रसिद्ध मंदिर स्थापित है जंहा देश के कोने कोने से श्रद्धालू अपनी मुराद लेकर पंहुचते है और अपनी मनोकामना पूरी होने पर जयकारा लगाते हुए जाते है
व्यासगद्दी पर बैठे आचार्य जी ने श्री कृष्ण एवं सुदामा के मित्रता पर आधारित सुदामा प्रसंग का व्याख्यान किया
श्रीमदभागवत कथा श्रवण करने मंडी अध्यक्ष संदीप शुक्ला अपने परिवार सहित पंहुचकर व्यासगद्दी पर शीश नवाकर क्षेत्र की खुशहाली और उन्नति की कामना की
मंडी अध्यक्ष संदीप शुक्ला से यादव समाज ने एक मंच की मांग की जिसे श्री शुक्ला ने मंच से स्वीकृति प्रदान करते हुए आगामी वर्ष तक निर्माण कराने का संकल्प लिया
मंडी अध्यक्ष ने यादव समाज को आयोजन की बधाई देते हुए कहा की यादव समाज अपनी एकजुटता और आपसी समन्वय के कारण बाकी समाज के लोगों के लिए आदर्श के रूप मे स्थापित हुआ है
यादव समाज के अध्यक्ष सालिक राम यादव ने मंच स्वीकृति करने पर गमछा एवं श्रीफल से मंडी अध्यक्ष का आभार जताया

भागवत कथा को सफल बनाने मनहरण यादव, गोविन्द यादव, पंचराम यादव, राजू यादव, हरि यादव, लोरीक यादव, कल्लू यादव, बलराम यादव, परदेशी यादव, कामता यादव सहित यादव समाज के सभी सदस्य जूते हुए हैँ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!