

रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 3.5 लाख रुपए लेकर फर्जी जॉइनिंग लेटर देने वाले आरोपी को सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कोनी बरपारा निवासी अनुराग पांडे सिम्स में वार्ड बॉय है जब वो रायगढ़ में पदस्थ था तो ट्रेन में आने जाने के दौरान उसकी मुलाकात रामस्वामी मुत्तु सुब्रमण्यम से हुई थी। जान पहचान गहरी होने पर सुब्रमण्यम ने यह जानकारी हासिल की कि अनुराग का भाई अभिनव ने इलेक्ट्रॉनिक में एमएससी किया है और वह बेरोजगार है । इसके बाद रामस्वामी मुथु सुब्रमण्यम ने अनुराग के भाई अभिनव को रेलवे में नौकरी लगाने का झांसा दिया और उससे 3.5 लाख रुपए ले लिया और फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिया। विजय पुरम कॉलोनी सरकंडा निवासी मुथुस्वामी से रुपए वापस मांगने पर उसने रुपए भी नहीं लौटाए। इसकी शिकायत सरकंडा थाने में की गई थी, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करते हुए रामास्वामी सुब्रमण्यम उम्र 58 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया, जिसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है।

वही सरकंडा पुलिस ने सरकंडा थाना क्षेत्र के शीला विहार कॉलोनी के अंदर सार्वजनिक स्थान पर धारदार चापड़ लहराने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस को पता चला कि विश्वकर्मा दास मानिकपुरी चापड़ लहरा के लोगों को डरा धमका रहा है, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बसंत विहार कॉलोनी निवासी विश्वकर्मा दास मानिकपुरी को गिरफ्तार कर उसके पास से चाकू नुमा चापड़ बरामद किया।
