आदिवासी नेता विष्णु देव साय होंगे छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री, रविवार को विधायक दल की बैठक में बनी उनके नाम पर सहमति

छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो गया है। छत्तीसगढ़ के चौथे मुख्यमंत्री के तौर पर विष्णु देव साय के नाम पर मोहर लगी है। छत्तीसगढ़ के छठवें विधानसभा के लिए मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर 3 दिसंबर के बाद से ही मंथन चल रहा था। छत्तीसगढ़ का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इसके लिए रविवार को रायपुर स्थित भाजपा कार्यालय में विधायक दल की बैठक रखी गई , जिसमें भाजपा की ओर से नियुक्त तीनों पर्यवेक्षक सहित पार्टी के बड़े नेता मौजूद रहे।

कौन है विष्णु देव साय

विष्णु देव साय कुनकुरी के विधायक है । उनका नाम प्रदेश के बड़े आदिवासी नेताओं में शुमार है। वे छत्तीसगढ़ के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं । चुनाव प्रचार के दौरान ही गृहमंत्री अमित शाह ने इशारा दिया था कि उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। मुख्यमंत्री की रेस में भी उनका नाम शामिल था और अंततः उनके नाम पर ही सहमति बनी है। विष्णु देव साय सहज सरल और सबको साथ चलने वाले नेता माने जाते हैं ।

इससे पहले पर्यवेक्षकों ने डॉक्टर रमन सिंह और संगठन महामंत्री पवन साय के साथ चर्चा की। वहीं दूसरी ओर ऑब्जर्वर अर्जुन मुंडा, दुष्यंत कुमार गौतम और सर्बानंद सोनोवाल ने विधायकों से चर्चा कर रायशुमारी की।
एक दिन पहले ही सीएम के सवाल पर प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने कहा था कि नाम चौंकाने वाला हो सकता है।

रविवार को भाजपा की तीन चरणों में बैठक हुई, जिसमें सबसे पहले तीनों पर्यवेक्षक अर्जुन मुंडा, सर्बानंद सोनोवाल और दुष्यंत कुमार गौतम ने प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, नितिन नबीन और अजय जमवाल के साथ चर्चा की। इसके बाद संगठन महामंत्री पवन साय और रमन सिंह के साथ तीनों पर्यवेक्षकों ने बैठक लेकर उनकी राय जानी। तीसरे चरण में पर्यवेक्षक विधायक दल के साथ बैठे। इसके बाद मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला हुआ। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री की रेस में कई नाम शामिल थे लेकिन सबको पछाड़कर आखिरकार विष्णु देव साय मुख्यमंत्री बनाए गए हैं। नया मंत्रिमंडल मुख्यमंत्री के साथ रायपुर में जल्द ही शपथ लेगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र, मोदी गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित तमाम बड़े नाम भी शामिल रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!