दहेज में कार के लिए बिलासपुर की बेटी को प्रताड़ित करने वाले उत्तर प्रदेश हमीदपुर निवासी पति ,सास, ससुर के खिलाफ आखिरकार हुआ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज, अब गिरफ्तारी की बारी

आकाश दत्त मिश्रा

महिलाओं ने खुद को हर मोर्चे पर साबित किया है लेकिन अब भी इसी समाज में ऐसे दूषित मानसिकता के लोग भी रहते हैं जिनके लिए महिलाएं दोयम दर्जे की नागरिक है और उन्हें दांपत्य जीवन जीने के लिए दहेज रूपी कीमत चुकानी होती है। ऐसे ही सोच रखने वाले आरोपी पति और उसके माता-पिता के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया गया है।

क्या है पूरा मामला

विनोबा नगर पाठक गली में रहने वाली पेशे से शिक्षिका युवती का विवाह हमीद नगर, रामपुर, बिलासपुर उत्तर प्रदेश निवासी मोहित गिल के साथ 2 मई 2022 को हुआ था। पता चला कि पति मोहित गिल, ससुर महेंद्र पाल और सास विमला शुरू से ही दहेज में कार नहीं दिए जाने से नाराज होकर छोटी-छोटी बात पर बहु को परेशान करते थे। बहू की सैलरी से पैसे की मांग की जाती थी और नहीं देने पर उसके साथ गाली गलौज आम बात थी। लगातार आर्थिक और मानसिक रूप से परेशान युवती ने पहले भी अपने पति, सास, ससुर के खिलाफ महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने पति पत्नी के बीच काउंसलिंग करा कर मामले को सुलझाने का प्रयास किया लेकिन स्थिति बद से बदतर होती चली गई ।
पीड़ित युवती जब केवल 10 साल की थी तभी उनके रेलवे में लोको पायलट रहे पिता का निधन हो गया था, जिसके बाद उनकी माँ ने ही बेटी का पालन पोषण किया और बेटी की शादी में अपने पेंशन से यथा संभव दहेज भी दिया ।

बताया जा रहा है कि शादी में युवती की मां ने अपनी हैसियत से बढ़कर सोने का हार सेट, पायल, बिछिया, पति को सोने का चेन , दो अंगूठी और घरेलू उपकरण आदि प्रदान किए थे लेकिन ब्याहता के साथ ससुर शुरू से ही कार की मांग कर रहे थे। युवती जब विदा होकर ससुराल पहुंची तो उसकी मम्मी ने उसके हाथ 70,000 रुपए नगद दिए थे ।युवती के अकाउंट में भी 25 से 30 हज़ार रुपये थे। बताया जा रहा है कि शुरुआत के एक सप्ताह तो ठीक रहे। इसके बाद पति ने शादी में बहुत कर्ज होने का बहाना बनाकर उससे 70000 रुपए ऐंठ लिए। इसके बाद तो यह सिलसिला चल निकला। बार-बार युवती से अलग अलग बहाने से पैसों की मांग की जाने लगी और पैसे ना देने पर उसके साथ गाली- गलौज आम बात हो गई। यहां तक की घरेलू नौकरानी का वेतन भी बहू को देने के लिए विवश किया गया। और तो और जब पति-पत्नी के बीच अनबन हो गई और युवती अपने मायके बिलासपुर चली आई तब भी उसका पति बार-बार घरेलू खर्च और नौकरानी के वेतन के लिए भी पैसे की मांग उससे ही करता रहा। पीड़िता ने उनकी यह मांग भी पूरी की। इसी बीच महिला का पति मोहित गिल भी बिलासपुर आकर उसी के साथ रहने लगा, जिसे एक स्थानीय समाचार पत्र में नौकरी भी मिल गयी, जहां उसकी सैलरी ₹12000 थी लेकिन इतने कम पैसों में नौकरी नहीं करने की बात कह कर मोहित ने अपनी पत्नी पर हर महीने 25 से 30 हज़ार रुपये देने का दबाव बनाया। पीड़िता का आरोप है कि उसका पति , सास, ससुर लगातार पैसों की मांग कर उसके साथ गाली गलौच और मारपीट करते ।यहां तक कि उसे गैस चूल्हे से जला देने की धमकी भी दी गई।

महिला थाने में शिकायत के बाद फैमिली काउंसलिंग हुई। इसके बाद युवती 20 मई 2023 को एक बार फिर अपने ससुराल चली गई लेकिन हालात कुछ भी नहीं बदला। एक बार फिर कार और पैसे की मांग कर उसे प्रताड़ित किया जाने लगा । पैसे नहीं देने पर उसे घर से निकाल देने की धमकी दी गई। दूसरे काउंसलिंग के दौरान ही पति अपनी पत्नी को मायके में छोड़कर चला गया। लगातार पति मोहित, ससुर महेंद्र पाल और सास विमला से आर्थिक , शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित महिला ने आखिरकार महिला थाने में दहेज प्रताड़ना का मामला पंजीबद्ध कराया है। बताया जा रहा है इससे पहले भी पति मोहित गिल द्वारा मारपीट और प्रताड़ित किए जाने के आरोप में पुलिस ने प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए उसे गिरफ्तार किया था। अब महिला की शिकायत पर पति, सास, ससुर के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला पंजीकृत करते हुए पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने की तैयारी में है। यह सभी आरोपी हमीद नगर, बिलासपुर उत्तर प्रदेश में रहते हैं, जिनके खिलाफ पुलिस ने 498 ए, 294, 506, 34 के तहत मामला पंजीबद्ध किया है।

बिलासपुर की पीड़ित बेटी ने बताया कि उसका पति मोहित गिल उसके खिलाफ सोशल मीडिया पर भी अभद्र टिप्पणी कर उसे सामाजिक रूप से लगातार बदनाम करता रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!