

शराबी से बदमाश ने मोबाइल और पर्स लूट लिया लेकिन डर के मारे उसने यह बात किसी को नहीं बतायी। जब पत्नी ने मोबाइल गायब हो जाने पर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ।
ईडब्ल्यूएस कॉलोनी अभिलाषा परिसर तिफरा निवासी पंकज शर्मा 2 जनवरी की शाम शराब भट्टी तिफरा से वापस घर लौट रहा था। शाम करीब 5:00 बजे जब वह झूलेलाल भवन के पास पहुंचा था तो एक एक्टिवा क्रमांक OD15 M 2475 में सवार बदमाश वहां पहुंचा और पंकज शर्मा को धमकाते हुए उसका मोबाइल लूट लिया। इतना ही नहीं उस बदमाश ने उसकी पेंट की जेब में हाथ डालकर उसका पर्स भी निकाल लिया, उसके अंदर 1500रु नगद, बैंक ऑफ महाराष्ट्र का एटीएम कार्ड भी था। इतना सब कुछ हो जाने के बावजूद पंकज शर्मा ने इस बात का जिक्र किसी से नहीं किया। लेकिन जब उसका मोबाइल गायब दिखा तो पंकज शर्मा की पत्नी ने इस संबंध में पूछताछ की, तब मजबूरी में पंकज शर्मा ने पत्नी को सच कह सुनाया। पत्नी की सलाह पर उसने सिरगिट्टी थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई। घटना का दिलचस्प पहलू यह है कि पंकज शर्मा ने भले ही घटना के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई लेकिन उससे लुटेरे के स्कूटी का नंबर पूरी तरह याद रहा।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एक्टिवा के नम्बर के आधार पर आरोपी को ढूंढ निकाला। पुलिस ने लूटपाट के आरोप में मूलतः कोरापुट उड़ीसा निवासी और फिलहाल यदुनंदन नगर तिफरा में रह रहे संतोष महापात्रा 21 वर्ष को गिरफ्तार किया है, उससे घटना में प्रयुक्त एक्टिवा, लूटा हुआ मोबाइल और 1500 रुपए के साथ एटीएम कार्ड भी बरामद किया गया है। लूटपाट के आरोप में संतोष महापात्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है।
