


बदलते वक्त में जहां स्त्री को हर क्षेत्र में मौके दिए हैं वहीं लाइफस्टाइल के चेंज में महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के खतरे भी बढ़ाए हैं गुजराती महिला मंडल व अपोलो अस्पताल द्वारा आयोजित या कैंसर जागरूकता कार्यक्रम मुख्य रूप से समाज की महिलाओं को इस गंभीर बीमारी के प्रति जागरूक करने एवं सुरक्षा के उद्देश्य से किया गया है महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती रेनू जानी में पुष्पगुच्छ देकर मुख्य वक्ता डॉ ऐश्वर्या राय कैंसर विशेषज्ञ अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर एवं डॉ ऋचा अग्रवाल स्त्री रोग विशेषज्ञ अपोलो अस्पताल बिलासपुर को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया डॉ ऐश्वर्या राज में मुख्य रूप से सेल्फ ब्रेस्ट एग्जामिनेशन वर्कशॉप को लीड किया उन्होंने बताया कि अब 20 से 30 वर्ष की महिलाओं में भी ब्रेस्ट कैंसर के मामले बढ़ रहे हैं

एक रिपोर्ट के अनुसार कैंसर के लेटेस्ट ट्रेंड और डाटा बताते हैं कि साल 2025 में कैंसर के मामले साल 2020 की तुलना में से 13.9 लाख से 15.7 लाख तक पहुंच जाएंगे ब्रेस्ट कैंसर के लक्षणों को लेकर यह कैसे होता है इसकी जांच के उपचार को लेकर बहुत महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गई उन्होंने बताया कि कई मामलों में ऐसा देखा गया है कि लक्ष्मण की जानकारी ना होने के कारण कई महिलाओं में स्थिति खराब होने पर ही वह डॉक्टर तक पहुंच पाती हैं ब्रैस्ट राजस्थान शरीर का खास हिस्सा होता है जो मैं उसको से दूध का निर्माण करता है यह उत्तर सूक्ष्म वाहिनी ओं द्वारा निप्पल से जुड़े होते हैं जब तन की कोशिकाएं नियंत्रण से बाहर होने लगती हैं इस समय वाहनों में छोटे सख्त करण जमने लगते हैं यस तन के उत्तरों में छोटी गांठ बनने लगती है यह कैंसर के रूप में विकसित हो सकती है डॉक्टर ऐश्वर्या ने स्तन कैंसर की 3 खास लक्षण बताएं पहला ब्रेस्ट में छोटी गाड़ियां लंप दिखाई देना उसकी त्वचा में कोई भी परिवर्तन पहुंचा में जलन लालिमा आना या त्वचा सख्त हो जाना तथा ब्रेस्ट में किसी तरह की सूजन दिखाई देने पर कोई भी लापरवाही ना बरतें अस्पताल बिलासपुर द्वारा ब्रेस्ट सेल्फ एग्जामिनेशन चार्ट वितरित कर विशेषज्ञों के माध्यम से इसे चरणबद्ध तरीके द्वारा प्रदर्शित किया गया हीरो विशेषज्ञ डॉ ऋचा अग्रवाल ने पांच बातों पर जोर दिया उन्होंने कहा कि ब्रेस्टफीडिंग अवश्य कराएं गर्भनिरोधक गोलियों का अधिक सेवन ना करें मोटापे को कंट्रोल करें धूम्रपान और शराब का सेवन ना करें और सबसे महत्वपूर्ण अपने जीवन शैली को सही रखें अग्रवाल ने महिलाओं को मैमोग्राम जांच करने की सलाह दी किसी लक्षण के दिखने पर तुरंत चिकित्सक से परामर्श की सलाह दी थी

डॉक्टर ऐश्वर्या ने बताया कि स्तन कैंसर के इलाज की आजकल एडवांस मशीनें आ गई है जिनका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता यदि किसी मरीज में साइड इफेक्ट होता भी है तो यह जल्दी ठीक हो जाता है जिन मरीजों की कीमोथेरेपी से बाल झड़ जाते हैं उनके भी बाल कुछ समय बाद वापस आने लगते हैं रति महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती रेणुका जानी ने समाज की महिलाओं को इस गंभीर बीमारी से जागरूक होने वह दूसरों को जागरूक करने का आह्वान किया बड़ी संख्या में समाज की महिलाएं इस जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित रहे एवं प्रश्नोत्तरी के माध्यम से लाभान्वित हुई मंच संचालन समाज की सचिव श्रीमती सचदेव ने किया इस अवसर पर अपोलो द्वारा निशुल्क ब्लड शुगर की जांच की गई