पुण्यतिथि पर याद किए गए छोटे कद के बड़े नेता शास्त्री जी, जिनकी मौत के रहस्य पर आज भी पड़ा है पर्दा

ज़िला कांग्रेस कमेटी ( शहर/ग्रामीण ) ने देश के दूसरे प्रधानमंत्री और भारतरत्न स्व लालबहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि शास्त्री स्कूल प्रांगण में मनाई और उनके आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजली दी गई ।
शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि स्व शास्त्री जी का जीवन नैतिक मूल्यों पर आधारित था , सत्य और निष्ठा के मार्ग से कभी विचलित नही हुए ,सिद्धांतवादी थे इसलिए कभी भी पदों का दुरुपयोग नही किया ,स्व शास्त्री का जीवन मुफ़लिसों से भरा था पर कभी भी ये नही जताया कि ” मैं गरीब का घर लड़का हु ” क्योकि वे जानते थे कि प्रधानमंत्री पद योग्यता और काबिलियत से चलाया जाएगा न कि गरीब हु ,गरीब हु कह कर ,
ज़फ़र अली ,एसएल रात्रे ने कहा कि स्व शास्त्री जी शाररिक रुप से कमजोर, छोटे कदकाठी वाले पर बुलन्द इरादों वाला नेता थे, उनका नारा ” जय जवान जय किसान ” इस बात का द्योतक है कि बॉर्डर में जवान और अंदर में किसान ही जनता का रखवाला है ,पर वर्तमान सरकार से दोनों वर्ग ही दुखी और परेशान है ,वर्तमान केंद्र सरकार जवान और किसानों को लेकर गम्भीर नही है जिसका दुष्परिणाम आने वाली पीढ़ी देखेगी ।


कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष विजय पांडेय, ज़फ़र अली, एसएल रात्रे, माधव ओत्तलवार, त्रिभुवन कश्यप, विनोद शर्मा,शेखर मुदलियार, प्रवक्ता ऋषि पांडेय, ब्लाक अध्यक्ष विनोद साहू, अनिल सिंह चौहान,सुभाष ठाकुर, राजेन्द्र वर्मा, अनिल पांडेय,वीरेंद्र सारथी, स्वर्णा शुक्ला, प्रियंका यादव,शिल्पी तिवारी,पिंकी बतरा, अन्नपुर्णा ध्रुव,सावित्री सोनी,गजेंद्र श्रीवस्तव, गोवेर्धन श्रीवास्तव,चन्द्रहास केशरवानी,मनोज शर्मा,राजेश ताम्रकार, सन्तोष गुप्ता,अनिकेत सिंह,शंकर कश्यप,राजेश शर्मा, सत्येंद्र तिवारी,दिनेश सूर्यवंशी,
राज कुमार बंजारे,सचिन ठाकुर,द्वारिका तिवारी,विजय वर्मा,कमल डूसेजा,करम गोरख,रूपेश रोहिदास,दीपक रायचेलवार,अतहर खान,वसीम बख्स,संगीत मोइत्रा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
02:07