पत्रकार राजदीप शर्मा को मिली जान से मारने की धमकी

पाखंजुर 
बिप्लब कुण्डू  
कापसी नई दुनिया अखबार के छोटे कापसी के स्थानीय प्रतिनिधि व परलकोट पत्रकार संघ के सदस्य राजदीप शर्मा को जान से मारने की धमकी दी गयी । दिनांक 13.02.2020 को सोशल मीडिया व्हाट्सअप ग्रुप में राजदीप शर्मा ने अवैध रूप से किसान के पट्टे में कोचिया के धान खपाने वाले मामले को उछाला था , जिसके बाद जिला व खण्ड स्तर के अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लिया था । गौर विदित हो की राजदीप शर्मा ने थाने में सपन बेनर्जी पिता जितेंद्र बेनर्जी, पिंकू दत्ता पिता स्व अरुण दत्ता व किशोर मंडल पिता स्व.निल कमल द्वारा विगत रात्रिकाल 12 बजे के आसपास पत्रकार राजदीप शर्मा के घर मे घुसकर गालीगलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी बतलाया कि कापसी में रहने नही देंगे, अभी उठा लेंगे मारकर फेक देंगे टाटा सफारी में बैठाकर ले जाने की बात कही। उसी समय कापसी बाजार के सचिव संतोष साहा मौके पर पहुचकर सभी को अपने साथ ले गए । उक्त अपने साथ घटीत वाक्या को राजदीप शर्मा व पखांजुर पत्रकार संघ ने थाने पखांजूर में जाकर लिखित आवेदन प्रस्तुत करते हुए तत्काल नामित व्यक्तियो पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है । इस मामले को लेकर राजदीप शर्मा व पत्रकार संघ ने अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मयंक तिवारी को आवेदन प्रस्तुत कर मामले की जांच कर रिपोर्ट दर्ज करवाने की बात कही । एसडीओपी मयंक तिवारी ने तत्काल टीम को कापसी भेजकर घटना स्थल का जायजा लेते हुए सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही की बात कही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!