महंगाई के लिए जिम्मेदार बताते हुए कांग्रेसियों ने किया केंद्र के खिलाफ धरना प्रदर्शन

एक तरफ भारतीय जनता पार्टी प्रदेश सरकार को बेरोजगारी, बढ़ते अपराध और वादाखिलाफी पर घेरने की रणनीति के तहत काम कर रही है तो वहीं प्रदेश की कांग्रेस सरकार महंगाई को मुद्दा बनाकर पलटवार करती दिख रही है। पेट्रोल, डीजल, गैस की बढ़ती कीमत और मंहगाई को लेकर कांग्रेस ने बिलासपुर में प्रदर्शन किया। शहर के देवकीनंदन चौक में महंगाई पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन कर कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला। महंगाई के लिए केंद्र की आर्थिक नीतियों को जिम्मेदार बताते हुए कांग्रेसियों ने कहा कि, पेट्रोल डीजल, गैस का कीमत आसमान छू रहा है। दूध,पनीर के साथ कॉपी पेन तक का दाम बढ़ गया है। आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी लगाया जा रहा है, जो केंद्र सरकार की आर्थिक दिवालियापन की ओर इशारा कर रहा है। कांग्रेसियों ने कहा कि, आने वाले समय में देश की माली हालत बद से बदतर न हो जाये लिहाजा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने महंगाई पर चर्चा और हल्ला बोल दिल्ली चलो के माध्यम से देशव्यापी आंदोलन करने का निर्णय लिया है। इसी कड़ी में महंगाई चौपाल के माध्यम से केंद्र सरकार के आर्थिक नीतियों के विरुद्ध लोगों के बीच जाकर उनसे चर्चा कर प्रस्ताव पारित किया जा रहा है। बिलासपुर में आयोजित कांग्रेस के प्रदर्शन में अपेक्स बैंक के चेयरमैन बैजनाथ चंद्राकर, पर्यटन बोर्ड अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, विधायक शैलेश पांडेय, मेयर सहित जिला कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!