पिछले 3 महीने से लगातार युवती के साथ बलात्कार करने वाला आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर। महिला संबंधी गंभीर अपराधों पर शासन और वरिष्ठ अधिकारियों के सख्त निर्देश के तहत हिर्री पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए महज कुछ ही घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार, पीड़िता ने आज दिनांक 15 सितंबर 2025 को थाना हिरी में लिखित आवेदन प्रस्तुत कर शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि आरोपी पवन बघेल पिता अनिल बघेल, उम्र 23 वर्ष, निवासी खरकेना थाना हिरी, द्वारा उसे 2 मई 2025 से लेकर 4 अगस्त 2025 तक लगातार अश्लील गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी देते हुए बलात्कार किया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना हिरी पुलिस ने तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया। निर्देश प्राप्त होने पर बीएनएस की धारा 64(2)(ड), 296, 351(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर तेजी से कार्रवाई की गई। एफआईआर दर्ज होते ही आरोपी को दबोच लिया गया।

थाना प्रभारी हिर्री ने बताया कि आरोपी पवन बघेल को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि महिला संबंधी अपराधों पर शून्य सहनशीलता की नीति के तहत त्वरित और सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!