

परिचय का फायदा उठाकर युवक ने महिला मित्र के भरोसे का फायदा उठाया और उसके साथ दोस्ती गांठकर शारीरिक संबंध बनाया। इन्हीं पलो को उसने अपने मोबाइल पर कैद भी कर लिया। इसके बाद इस वीडियो के सहारे ब्लैकमेल कर युवती का दैहिक शोषण करने लगा था। हताश होकर युवती ने इस की शिकायत सिविल लाइन पुलिस में की थी, जिसके बाद पुलिस ने दर्रीघाट हाई स्कूल के पीछे रहने वाले 26 वर्षीय शानू उर्फ दीपक गेंदले को बलात्कार और अन्य धाराओं के तहत गिरफ्तार किया है।
