
यूनुस मेमन

4 तारीख से लापता युवक की जंगल में फांसी के फंदे पर लटकी लाश मिली है। रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम डोंगी निवासी 45 वर्षीय गणेश राम साहू 4 जनवरी की सुबह 7:00 बजे घर से निकला था, जिसके बाद वह घर नहीं लौटा। परिजनों ने रतनपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई थी, साथ ही परिजन उसकी तलाश भी कर रहे थे। शुक्रवार दोपहर को ग्राम जमुनाही खार में फांसी के फंदे पर लटकी उसकी लाश मिली। माना जा रहा है कि युवक ने खुदकुशी की है, लेकिन खुदकुशी के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस को कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है।

