

एसईसीएल के सुरक्षा अधिकारियों पर गुरुवार शाम हुए हमले में एसईसीएल सुरक्षा कर्मी की आंख की रोशनी चली गई। उन पर कल शाम कबाड़ चोरों ने हमला किया था। एसईसीएल कोरबा क्षेत्र के बलगी वर्कशॉप में शाम के वक्त अचानक कोयला और कबाड़ चोरों ने गुलेल से हमला कर दिया, जिसमें हरनाम सिंह, रोहित और केशव घायल हो गए ।इसमें से हरनाम सिंह की एक आंख की रोशनी चली गई है। कोरिया जिले में भी नवंबर माह में कर्मचारियों पर कुछ इसी तरह के हमले हुए थे । लगातार सुरक्षाकर्मियों पर हो रहे हमले से उनका मनोबल गिर रहा है। इधर प्रबंधक और सुरक्षा अधिकारी पर जानलेवा हमला होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। पुलिस द्वारा कॉलरी प्रबंधन की सूचना की अनदेखी के कारण ही चोरों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं । अब तो वे सुरक्षाकर्मियों पर हमला करने से भी गुरेज नहीं कर रहे।

घायल हरनाम सिंह को इलाज के लिए बिलासपुर के अपोलो अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया है , जहां उनकी दाईं आंख की रोशनी लगभग चली गई है। वहीं एसईसीएल प्रबंधन ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
