सकरी के मोबाइल दुकान में हुई लाखो की चोरी को पुलिस ने सुलझाया, मध्य प्रदेश से चोर को पकड़ कर लाया गया

अली अकबर

सकरी पुलिस ने आखिरकार मोबाइल चोर को ढूंढ निकाला जिसके पास से चोरी के सभी मोबाइल बरामद कर लिए गए हैं।
शिवेंद्र कोरी की मारुति मोबाइल नाम से दुकान सकरी में मौजूद है। 21 जून की रात हर दिन की तरह वह दुकान का शटर बंद कर घर चले गए। 22 जून की सुबह करीब 9:00 बजे जब वह मोबाइल दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि दुकान के शटर में लगा हुआ दोनों ओर का ताला गायब है। शटर भी थोड़ा उठा हुआ था। धड़कते दिल से उन्होंने शटर उठाकर दुकान के अंदर प्रवेश किया तो देखा कि दुकान में बड़ी चोरी हो गई है । उनके पीछे रात में कोई वीवो, ओप्पो एमआई, रियल मी , ओप्पो सैमसंग, जिओ इंफिनिक्स कंपनी के कुल 37 नग एंड्राइड मोबाइल चोरी कर ले गया था। चोरी गए मोबाइल की कीमत ₹3 लाख 88 हज़ार 999 थी। जाहिर है शटर का ताला तोड़कर चोरी की गई थी ।

चोर 37 नग कीमती मोबाइल के अलावा दुकान के काउंटर में रखे गए ₹1 लाख 30000 भी अपने साथ ले गए थे, जिसे शिवेंद्र कोरी ने दूसरे व्यापारियों को देने के लिए रखा था। इस भारी-भरकम चोरी की रिपोर्ट लिखने के बाद सकरी पुलिस सक्रिय हुई। चोरों की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसका पीछा करते हुए सकरी पुलिस मध्यप्रदेश के अमलाई जा पहुंची, जहां उनके हाथ रूपेंद्र नोनिया उर्फ छोटू लगा। पूछताछ में उसने सकरी स्थित मारुति मोबाइल दुकान में चोरी करने की बात स्वीकार कर ली। रूपेंद्र ने चोरी किए हुए मोबाइल को अपने घर में ही एक टिन की पेटी में छुपा कर रखा था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया।


आरोपी रूपेंद्र ने चोरी की रकम में से ₹50,000 से बुढार अनूपपुर के श्री ऑटोमोबाइल में डाउन पेमेंट कर एक सुपर स्प्लेंडर भी खरीदा था, साथ ही ₹10,000 को अपने घर में रखा हुआ था । पुलिस ने ₹10000 नगद और चोरी के पैसे से खरीदे गए मोटरसाइकिल को भी जप्त कर लिया। ₹5,18,999 की कुल चोरी में से पुलिस ने 37 नग एंड्राइड मोबाइल, ₹10000 नगद और चोरी के पैसे से खरीदे गए मोटरसाइकिल को जप्त किया है। इस मामले में धनपुरी अमलाई अनूपपुर निवासी 21 वर्षीय चोर रूपेंद्र नोनिया उर्फ छोटू को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । जिसका खुलासा रविवार को किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
07:17