आखिर क्या है रतनपुर महामाया मंदिर के पार्किंग में पिछले एक सप्ताह से खड़ी उस संदिग्ध कार का रहस्य, जानने में जुटी रतनपुर पुलिस

रतनपुर महामाया मंदिर के पार्किंग में एक संदिग्ध कार खड़ी होने की सूचना पर पुलिस रविवार सुबह मौके पर पहुंची और फिर टोचन कर कार को थाने ले जाया गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सफेद रंग की मारुति स्विफ्ट कार करीब 1 सप्ताह से पार्किंग में खड़ी है । सीजी 04 के एस , 9978 नंबर की सफेद रंग की मारुति स्विफ्ट कार किसकी है, पुलिस यह पता लगा रही है।


इससे पहले भी एक बार इसी तरह महामाया मंदिर की पार्किंग में एक संदिग्ध ऑटोरिक्शा मिला था। बाद में जांच से यह पता चला था कि उस ऑटो रिक्शा का इस्तेमाल चोरी की घटनाओं को अंजाम देने में किया जाता था। मुमकिन है कि इस कार के पीछे भी ऐसी ही कोई काली कहानी हो। यह कार किसकी है यह जानकारी मिलने के बाद ही जांच आगे बढ़ेगी। पुलिस नंबर प्लेट के आधार पर मालिक का पता लगा रही है, लेकिन यह भी संदेह जताया जा रहा है कि अगर इस कार का इस्तेमाल किसी आपराधिक घटना में हुआ होगा तो फिर इसका नंबर प्लेट भी नकली हो सकता है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
महामाया मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं, उसकी तस्वीरों से भी कार के बारे में महत्वपूर्ण सुराग लग सकता है। इस घटना ने एक बार फिर साबित किया है कि महामाया मंदिर परिसर में सुरक्षा को लेकर किस कदर बदइंतजामी है। कोई भी बिना किसी जानकारी के इस तरह अपना वाहन छोड़कर चला जाता है। इसकी ना तो जांच होती है, ना पूछताछ और ना ही इसकी कोई जानकारी ही मंदिर ट्रस्ट के पास होती है। फिलहाल इस कार का रहस्य क्या है , यह पता लगाने की कोशिश रतनपुर पुलिस कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!