

सुनसान इलाके में मौजूद आरपीएफ बैरक हेड क्वार्टर चांदमारी सेंटर सिरगिट्टी के आसपास रात और दिन में पहुंचने वाले लोगों को बदमाश लूट का शिकार बना रहे थे ।इलाका सुनसान होने से इन लोगों ने गैंग बनाकर कई घटनाओं को अंजाम दिया, जिसकी सूचना लगातार पुलिस को मिल रही थी। 4 जनवरी की रात लुटेरों ने गणेश नगर चुचुहिया पारा निवासी छोटू मोंगरे को अपना शिकार बनाया। उससे ₹1170 लूट लिए। इसी तरह बोकरेल जांजगीर-चांपा निवासी आदर्श पटेल को लूट का शिकार बनाते हुए उससे विवो कंपनी का मोबाइल और नगद ₹2200 लूट लिया गया। अन्नपूर्णा कॉलोनी निवासी मोहम्मद आरिफ के साथ भी मारपीट और गाली गलौज करते हुए उसे चोट पहुंचाया गया।

शिकायत के बाद पुलिस सक्रिय हुई और चार लुटेरों को धर दबोचा गया। इसमें से दो पहले भी पकड़े जा चुके हैं। पुलिस ने सरदार मोहल्ला सिरगिट्टी निवासी रोहन मंडावी, रोशन मंडावी, नयापारा सिरगिट्टी निवासी शिवा सिंह और अमनदीप को गिरफ्तार किया जिनके पास से विवो कंपनी का मोबाइल और लूट की रकम में से ₹3370 बरामद किया गया। घटना में इस्तेमाल होने वाला डंडा भी आरोपियों से जप्त करते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया है।
