आबकारी विभाग के कर्मचारीयों के साथ मारपीट करने वाली महिलाओ को सीपत पुलिस ने किया गिरफ्तार,पत्थर और लाठी जप्त

आरोपी :- 1. सीमा वर्मा पति विनोद वर्मा उम्र 35 साल,

  1. अनुराधा सूर्यवंशी पति सुमित वर्मा उम्र 20 साल, 3. अंजली वर्मा पति स्व. रामनाथ वर्मा उम्र 27 साल,
  2. जीत कुमारी उर्फ ​​जीतू वर्मा पति कश्मीरी वर्मा उम्र 35 वर्ष सभी निवासी ग्राम भीलमी वर्मा मोहल्ला थाना सीपत जिला बिलासपुर (छ.ग.)

एक अन्य अपचारी बालक

विवरण :- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकर है कि दिनांक 23.11.2022 को आबकारी विभाग के टीम द्वारा ग्राम भिल्मी में आबकारी रेड कार्यवाही में गये थें, जिसमें आबकारी रेड कार्यवाही के दौरान सुमित वर्मा निवासी भिल्मी के कब्जे से 80 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं पास जप्त किये थे, जिसे अभिरक्षा में लेकर अधिग्रहित वाहन क्र. सीजी 10 डब्लू 7719 स्कारपियो मे बैठा रहे थें उसी दौरान आरोपी के परिजनो के द्वारा वाहन में न बैठाकर गाड़ी को लाठी डंडा एवं पत्थर से तोडफोड कर नुकसान पहुचाये हैं एवं शासकीय कार्य में बाधा पहुचाते हुये आबकारी कर्मचारियों के साथ मारपीट किये हैं।

जिस संबंध में आबकारी अधिकारी के द्वारा लिखित आवेदन पेश करने पर अपराध कायम कर घटना की जानकारी श्रीमान उ.म.नि. एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया, श्रीमती पारुल माथुर (भा.पू.से.) द्वारा त्वरित कार्यवाही करने आदेशित करने पर श्रीमान अ.पु. अ. (ग्रामीण), श्री राहुल देव शर्मा एवं डी. एस.पी. श्री सी डी लहरे विशेष किशोर ईकाई बिलासपुर के मार्गदर्शन में टीम बनाकर आज दिनांक 24. 11. 2022 को सीपत पुलिस के द्वारा ग्राम भिल्मी में दबिश देकर 04 महिला आरोपीयान सीमा वर्मा, अनुराधा सूर्यवंशी, अंजली वर्मा, जीत कुमारी उर्फ जीतु वर्मा एवं एक अपचारी बालिका को गिर कर विधिवत् कार्यवाही कर आरोपीयो को आज दिनांक 24.11.2022 गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

विशेष योगदान : निरीक्षक हरिशचंद टाण्डेकर, उपनिरीक्षक एस.एफ. केरकेटटा, प्र. आर. अकबर अली, शरद साहू, धर्मेन्द्र सूर्यवंशी, ज्ञानेश्वर यादव, सुरेश श्याम एवं आबकारी कर्मचारीयों का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!