
यूनुस मेमन

कोटा थाना क्षेत्र के बेलगहना चौकी पुलिस ने 2 किलो गांजा के साथ एक गाजा तस्कर को गिरफ्तार किया है । मुखबिर से मिली सूचना के बाद ग्राम भीलवा टिकरी में बिलासपुर से गांजा लेकर मोटरसाइकिल से आ रहे प्रदीप गंधर्व को पकड़ा गया। पाठक किराना गली विनोबा नगर तार बाहर निवासी प्रदीप गंधर्व के पास से पुलिस को दो किलो गांजा मिला। तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी पुलिस ने जप्त कर लिया है ।

वही एक दूसरे मामले में बेल गहना चौकी पुलिस ने लोहे का सामान चोरी करने वाले दो आरोपियों सिमरिया निवासी शंकरलाल लहरें और झिंगटपुर निवासी इतवारी भानु को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी कृष्णनगर बेलगहना निवासी पिंटू गुप्ता के घर के पीछे से लोहे का सामान और अन्य वस्तु चोरी कर ऑटो में भरकर ले जा रहे थे। बेलगहना पुलिस को इसकी सूचना मिली जिसके बाद पुलिस ने ऑटो सहित चोरी का लोहा ऑटो समेत जप्त किया। इनका एक साथी किशन निवासी कोनचरा फिलहाल फरार है ,जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
