

बिलासपुर :- 04 जनवरी 2023 रेलवे प्रशासन द्वारा गैर-पारंपरिक आय स्रोत के प्रावधानों के अंतर्गत द.पू.म.रेलवे बिलासपुर मंडल के महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों पर रेल कोच रेस्टोरेन्ट की स्थापना व संचालन का कार्य प्रस्तावित है | इसके प्रथम चरण में बिलासपुर स्टेशन में रेल कोच रेस्टोरेन्ट के संचालन कार्य के लिए दिनांक 07 जनवरी 2023 को दोपहर 03 बजे ई-नीलामी की प्रक्रिया की जाएगी | इसके अंतर्गत रेल प्रशासन द्वारा एक रिक्त रेलवे कोच ठेकेदार को उपलब्ध कराया जाएगा जिसे ठेकेदार द्वारा उस कोच को चिन्हित स्थान पर ले जाकर उन्नयन/नवीनीकरण करते हुये रेस्टोरेन्ट के रूप में संचालित करने का कार्य किया जाएगा | जो भी व्यक्ति/फर्म/संस्था उक्त कार्य में रुचि रखते हों, वे इसकी प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी वरि. मंडल वाणिज्य प्रबन्धक कार्यालय में वाणिज्य निरीक्षक के 7869964372 नंबर पर प्रातः 10 बजे से शाम 06 बजे के मध्य संपर्क कर प्राप्त कर सकते हैं | इस ई-आक्शन में IREPS की वेबसाइट में वे सभी इच्छुक व्यक्ति भाग ले सकते है जिनके पास डिजिटल सिग्नेचर अर्थात डीएससी है ।