

(रिपोर्ट: टेकचंद कारड़ा)

तखतपुर विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत गिरधौना के चण्डीपारा तालाब में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। अवैध रूप से मुरुम की खुदाई से बने गहरे गड्ढे में डूबने से दो सगी बहनों की मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
सकरी पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम गिरधौना निवासी ओमप्रकाश जायसवाल की दो बेटियां—13 वर्षीय चांदनी जायसवाल और 11 वर्षीय पार्वती जायसवाल—अपनी दादी के साथ सुबह लगभग 8 बजे नहाने के लिए गांव के चण्डीपारा तालाब गई थीं। दादी कपड़े धोकर घर लौट आईं, जबकि दोनों बच्चियां तालाब में नहा रही थीं।

जब बच्चियां काफी देर तक घर नहीं लौटीं, तो दादी दोबारा तालाब पहुंचीं। वहां उन्होंने तालाब किनारे बच्चियों के कपड़े रखे देखे, लेकिन दोनों बहनें नजर नहीं आईं। अनहोनी की आशंका होने पर उन्होंने परिजनों और ग्रामीणों को सूचित किया। ग्रामीणों की मदद से तालाब में तलाश की गई, जिसके कुछ ही देर बाद दोनों बच्चियों के शव गहरे गड्ढे में मिले।

माना जा रहा है कि यह गड्ढा तालाब में अवैध मुरुम खुदाई के कारण बना था। सूचना मिलते ही सकरी पुलिस मौके पर पहुंची और शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी है।
गांव में मासूम बच्चियों की असमय मृत्यु से शोक व्याप्त है और लोग अवैध खुदाई को लेकर प्रशासन से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
