उल्लेखनीय सेवा कार्य के लिए पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों का एसएसपी ने किया प्रमाण पत्र देकर सम्मान

सिविललाइन थाना जिला बिलासपुर में आज वर्ष 2022 में बेहतर कार्य कर अच्छे रिकॉर्ड को मेन्टेन करने में अपना योगदान देने वाले अधिकारिओ व कर्मचारिओं को csp civilline sandip patel IPS क़ी उपस्थिति में सम्मानित किया गया…थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने पुरे स्टाफ के उज्ज्वल भविष्य क़ी कामना क़ी….जिससे उनका मनोबल बढ़ सके व आने वाले वर्ष में भी इसी तरह से अपने कर्तव्य निर्वहन कर सके.

अपराध नियंत्रण व निराकरण
कानून व्यवस्था नियंत्रण
बेसिक पोलिसिंग
सामुदायिक पोलिसिंग
शीर्षक के तहत

सर्वाधिक चालान तैयार करने वाला विवेचक
प्र आर.1200
नरेंद्र दिक्सेना ने 147 चालान अकेले वर्ष भर में तैयार किया है.
तत्कालीन उप निरीक्षक धर्मेंद्र वैष्णव ने 62 चालान, asi manhar, asi dubey ने भी 72 व 69 चालान तैयार किया.
सभी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा हस्ताक्षरित सर्टिफिकेट प्रदान किया गया.
शिकायत शाखा, रीडर, मुंशी, मददगार, पेट्रोलिंग, का भी सम्मान किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!