शनि साईं धाम मंदिर में चोरी: मां काली के आभूषण ले उड़े चोर, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

बिलासपुर। थाना सरकंडा क्षेत्र के राजकिशोर नगर स्थित श्री शनि साईं धाम मंदिर में शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात चोरों ने दुस्साहसिक तरीके से चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने मंदिर की दीवार फांदकर मां भवतारिणी देवी काली के गर्भगृह में प्रवेश किया और वहां से आभूषण व दानपेटी ले उड़े। पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।

बारिश और बिजली गुल होने का उठाया फायदा

चोरी की यह वारदात रात 1 बजे से 3:30 बजे के बीच की बताई जा रही है। उस दौरान बारिश हो रही थी और बिजली भी गुल थी, जिसका फायदा उठाकर दो चोर दीवार फांदकर मंदिर में घुसे। उन्होंने पहले मंदिर के भूतल पर लगे शटर का ताला तोड़ा और फिर गर्भगृह में पहुंचकर मां काली की प्रतिमा से आभूषण उतार लिए।

सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि चोरों ने अपने चेहरे भी नहीं ढके थे, जिससे उनकी पहचान करना आसान हो सकता है।

सुबह हुआ चोरी का खुलासा

शनिवार सुबह जब मंदिर का मुख्य द्वार खोला गया तो शटर टूटा हुआ मिला और गर्भगृह के दरवाजे खुले थे। मूर्ति के वस्त्र, आभूषण और अन्य सामान बिखरा पड़ा था। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और दानपेटी पास की गली में लावारिस हालत में बरामद की गई।

पहले भी हो चुकी है चोरी

यह पहली बार नहीं है जब इस मंदिर में चोरी हुई है। पहले भी चोरों ने यहां वारदात को अंजाम दिया था, लेकिन मंदिर कमेटी ने सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम नहीं किए थे। हालांकि, इस बार चोरी के बाद मंदिर समिति ने सुरक्षा गार्ड तैनात करने का फैसला किया है।

पुलिस जांच में जुटी, जल्द होगी गिरफ्तारी

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का खुलासा किया जाएगा।

श्रद्धालुओं में रोष, मंदिरों की सुरक्षा पर सवाल

इस घटना से श्रद्धालुओं की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची है। जहां भक्त आस्था और भक्ति के साथ मंदिर में पूजा करने आते हैं, वहीं चोरों ने इस पवित्र स्थान की पवित्रता को ठेस पहुंचाई।

इस वारदात के बाद स्थानीय लोग और मंदिर समिति सुरक्षा को लेकर अधिक सतर्क हो गए हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़कर इस चोरी की गुत्थी सुलझा ली जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!