भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं बिलासपुर सांसद अरुण साव आज एकदिवसीय प्रवास पर बेमेतरा पहुँचे जहाँ भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने उनका आतिशी स्वागत किया । बेमेतरा जिला आगमन पर भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा भव्य बाइक रैली निकालकर एवं महिला मोर्चा द्वारा आरती उतारकर गर्मजोशी के साथ भव्य स्वागत किया गया ।

स्वागत कार्यक्रम पश्चात अरुण साव भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुँचे जहाँ उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में जबसे प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई है तबसे छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था चरमरा गयी है। भ्रष्ट भूपेश सरकार बहन-बेटियों को सुरक्षा नही दे पा रही है ऐसी भ्रष्ट सरकार को हम सभी को मिलकर उखाड़ फेंकना है और आने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनानी है । भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन पश्चात बेमेतरा में आयोजित साहू समाज के शपथ ग्रहण समारोह में पहुँचे और नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलवाई । ततपश्चात अरुण साव रायपुर अमसेना में गुरु घासीदास जयंती समारोह में सम्मिलित हुए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!