बिलासपुर के जूना बिलासपुर गांधी चौक स्थित सिटी डिस्पेंसरी के सामने दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान बदमाशों ने पथराव करते हुए हंगामा मचाया। पत्थरबाजी में कई गाड़ियों के शीशे भी टूट गए। इसका वीडियो शनिवार को वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है ।
सिटी डिस्पेंसरी के पास रहने वाला युवक शेखर शुक्रवार रात को जब मोहल्ले में ही था इसी दौरान पुराने विवाद को लेकर युवक उसे मारने पहुंचे। मारपीट करने के बाद बदमाश भाग खड़े हुए।

इस मारपीट का बदला लेने के लिए सिटी डिस्पेंसरी और फ़ज़ल बाड़ा का दूसरा गुट जूना बिलासपुर कतिया पारा पहुंच गया, जहां उन लड़कों को ढूंढ कर उनकी पिटाई शुरू कर दी जिन्होंने शेखर की पिटाई की थी। इस दौरान पथराव से कई गाड़ियों के शीशे टूट गए। गैंगवार की तर्ज पर दो गुटों के मारपीट से आसपास के लोग सहम गए। इधर मारपीट की तस्वीरें सीसीटीवी के कैमरे में कैद हो गये। सीसीटीवी फुटेज से ही हमलावरों की पहचान हुई ।मारपीट, बलवा और तोड़फोड़ के आरोप में सिटी कोतवाली पुलिस ने 13 आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!