विप्र सामाजिक संगठन समग्र ब्राह्मण परिषद् द्वारा आगामी 10 फरवरी को “प्रदेश स्तरीय सामूहिक उपनयन संस्कार” का आयोजन किया जा है.
संगठन के प्रदेशाध्यक्ष डा.भावेश शुक्ला “पराशर” ने आयोजन के विषय में जानकारी दी है कि विगत वर्ष समग्र ब्राह्मण परिषद् द्वारा 51 बटुकों के सामूहिक उपनयन संस्कार के आयोजन को विप्र समाज के सहयोग से महत्वपूर्ण सफलता मिली थी. सोलह संस्कारों में से एक उपनयन संस्कार के अंतर्गत ब्राह्मण बटुकों को वैदिक विधि-विधान से यज्ञोपवीत(जनेऊ) धारण कराया जाता है जिसका सामाजिक एवं धार्मिक रुप में विशेष महत्व दिया गया है.
इस वर्ष 2023 को 10 फरवरी ब्राह्मण बटुकों को यज्ञोपवीत संस्कार दीक्षा ग्रहण कराने के उद्देश्य से “प्रदेश स्तरीय सामूहिक उपनयन संस्कार” आयोजित है जिसके लिए पंजीयन प्रारंभ हो चुका है. उपनयन संस्कार के लिये 2,100/- की पंजीयन राशि निर्धारित है, उपनयन संस्कार कराने के इच्छुक बटुकों के परिजन 9907432669, 8109400021, 7000808040 नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं.