

गुरुद्वारा गुरु सिंघ सभा दयालबंद में arc से लेकर 10 जून तक लगे कैंप मे समापन समारोह एवं बच्चो के उत्साहवर्धन के लिए बच्ची को गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एक श्री साहेब सर्कल द्वारा बच्चों को शिल्ड, मेडल तथा सर्टिफिकेट दे कर सम्मानित किया गया
यह कैंप में 70 बच्चों ने बढ़चढ़ हिस्सा लिया, जिसमें कलिता, लैक्चर, पुग एं दुर्भााला सजाओ, जैसी स्पर्धा हुई और बच्चों का प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं विशेष स्थान प्राप्त कर कार्यक्रम को सफल बनाया इस कैंप में विशेषतौर पर आए धर्म प्रचार कमेटी के प्रचारक मोहन सिंह, एंव हर पिन्दर सिंध जी ने अपने आरक्षण में एंव श्री सुखमनी साहेब सर्कल के मैम्बरो ने अपने आरक्षण में करवाया

आज दिनांक 12 जून को धर्म प्रचारक कमेटी के उपराले से 400 साला गुरु तेग बहादर जी के प्रकाश पूरब को समर्पित छत्तीसगढ़ स्टेट लेबल में लैक्चर, पग | दुगाला सजाओ की स्पर्धा दयालबंद गुरुद्वारा में हो रही है जिसमें इत्तीस गढ़ के विभिन्न क्षेत्रो से बच्चों ने भाग लिया है।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष नरिन्दर सिंह गांधी, मंदीप सिंह गंभीर सुरिन्दर सिंह छावड़ा जसबीर सिंध गांधी, अजीत सिंह सलूजा, एवं श्री सुखमनी साहेब सर्कल की अध्यक्ष दलजीत कौर सलूजा हरमीत गंभीर, रविन्दर कौरहामा मनप्रीत कौर मक्कड़, रविन्दर कौर, रिया राजपाल सरबजीत कौर शामिल रहे ।
