Wed. Jan 15th, 2025

श्रीनिवास रामानुजन की तरह बने विद्यार्थी—- वेंकट लाल अग्रवाल

सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करगी रोड कोटा में राष्ट्रीय गणित दिवस महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जयंती के पावन अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वेंकट लाल अग्रवाल (अध्यक्ष सरस्वती शिशु बाल कल्याण समिति कोटा) कार्यक्रम की अध्यक्षता राम सजीवन गुप्ता (उपाध्यक्ष सरस्वती शिशु बाल कल्याण समिति कोटा) कार्यक्रम के मुख्य वक्ता कुमारी आकांक्षा गुप्ता (व्याख्याता स्वामी आत्मानंद विद्यालय कोटा) कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि वासुदेव रेड्डी, अजय अग्रवाल, संतोष जायसवाल, देवेंद्र सिंह ठाकुर , मनजीत सिंह पवार ,उत्तम अग्रवाल एवं विद्यालय के प्राचार्य बाबूलाल साहू ने मां सरस्वती, ओम, भारत माता एवं श्रीनिवास रामानुजन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वेंकट लाल अग्रवाल ने सभी छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक छात्र छात्राओं को श्रीनिवास रामानुजन की तरह महान गणितज्ञ बनना चाहिए अर्थात श्रीनिवास जी की जीवनी का अध्ययन करना चाहिए

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता कुमारी आकांक्षा गुप्ता ने कहा कि श्रीनिवास एक अद्वितीय महापुरुष महान गणितज्ञ थे जिन्होंने अपने जीवन काल में लगभग 4000 से अधिक प्रमेय दिया

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि देवेंद्र ठाकुर ने कहा कि गणित विषय आज छात्र-छात्राओं के लिए अत्यंत कठिन विषय बन रहा है यदि हम आत्मीयता के साथ छात्र छात्राओं को खेल खेल में यदि गणित विषय का शिक्षा दें तो वहां सरल और रोचक हो सकता है अतः हमें गणित को रोचक बनाकर पढ़ाना चाहिए

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि वासुदेव रेड्डी श्रीनिवास रामानुजन का संक्षिप्त जीवन परिचय दिया
इस पावन अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़कर चित्रकला रंगोली पहाड़ा मापन उल्टी गिनती सीधी गिनती धारिता एवं गणितीय आकृति में खाद्य पदार्थ बनाकर लाए थे जिनको वहां उपस्थित अन्य छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों और समिति सदस्य द्वारा क्रय को बच्चों को प्रोत्साहित किया सभी बड़े आनंद एवं उत्साह के साथ कार्यक्रम का लुफ्त उठाया

विद्यालय के व्यवस्थापक अग्रवाल ने आभार व्यक्त किया

कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के आचार्य राजकुमार साहू ने किया

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!