छ.ग.इप्टा का 6 वहां राज्य सम्मेलन दिनांक 24एवं 25 दिसंबर को बिलासपुर में आयोजित हो रहा है।जिसमें भिलाई, रायपुर, रायगढ़, बिलासपुर, अम्बिकापुर, जांजगीर और डोंगरगढ़ इप्टा इकाई से 100 सदस्य शामिल होंगे। इप्टा की राष्ट्रीय समिति से विशेष रुप से राकेश (राष्ट्रीय महासचिव लखनऊ),वेदा जी (लखनऊ) शैलेंद्र सिंह (झारखंड)उषा वैरागकर आठले (मुम्बई) ईश्वर सिंह दोस्त (रायपुर)राजेश श्रीवास्तव (भिलाई) मुमताज भारती(रायगढ़) मणिमय मुखर्जी (भिलाई)और अरुण काठोटे(रायपुर) से उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर 24दिसंबर को दोपहर 2 बजे इप्टा की सांस्कृतिक रैली निकाली जायेगी जिसके पश्चात सम्मेलन स्थल पर इप्टा का ध्वजारोहण भी होगा।राज्य सम्मेलन में अलग अलग सत्रों में वैचारिक एवं रंगकर्म से संबंधित गोष्ठियां आयोजित है। अंतिम सत्र में नये राज्य कार्यकारिणी का गठन भी होगा।
भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) बिलासपुर द्वारा प्रख्यात रंगकर्मी स्व.हबीब तनवीर की स्मृति में कल से दो दिवसीय नाट्य समारोह”रंग हबीब” का आयोजन राम मंदिर सभागार तिलकनगर में किया जा रहा है। कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में के मुख्य वक्ता प्रसिद्ध रंगकर्मी श्री राजकमल नायक(रायपुर) होंगें। प्रतिदिन संध्या 6 से आयोजित इस समारोह में दो दिन में चार नाटकों का प्रदर्शन किया जायेगा।प्रथम दिन इप्टा बिलासपुर का नाटक “जामुन का पेड़” और इप्टा भिलाई का नाटक “आप कौन चीज के डायरेक्टर हैं” का प्रदर्शन किया जायेगा।इस अवसर पर बिलासपुर के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के स्मरण में इप्टा बिलासपुर द्वारा प्रकाशित पुस्तक”सम्बद्ध”का विमोचन भी उपस्थित अतिथियों द्वारा सम्पन्न होगा।दूसरे दिन इप्टा भिलाई का नाटक”पंचलैट”और इप्टा लखनऊ का एकल नाटक”एक अकेली औरत”का प्रदर्शन होगा। उल्लेखनीय है कि इस नाटक का निर्देशन एवं अभिनय प्रसिद्ध रंगकर्मी वेदा राकेश जी का है।जन सहयोग से आयोजित इस नाट्य समारोह
“रंग हबीब” के तैयारी मेंइप्टा बिलासपुर के सभी सदस्य जुटे हुए हैं।