यूनुस मेमन
रतनपुर खारंग जलाशय खुटाघाट में गणेश चतुर्थी के दिन लगने वाले मेले में हजारों लोग खुटाघाट का खूबसूरत नजारा देखने के लिए उमड़ी भीड़ रास्ते पर चलने की जगह नहीं बची। खूंटाघाट की पहाड़ी मे भी लगा मेला नगर के साथ आसपास ग्रामीण अंचल से पहुंचे लोगों ने खूब पिकनिक मनाई और सैर-सपाटा किया। रतनपुर पुलिस द्वारा सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए थे,