Wed. Jan 15th, 2025

रतनपुर रानी गांव में अवैध चखना दुकानों पर चला प्रशासन का बुलडोजर, दर्जनभर अस्थाई दुकान किये गए ज़मींदोज़

रतनपुर के रानी गांव में शराब दुकान के पास महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क के लिए प्रस्तावित खसरा नंबर 494 में अवैध रूप से संचालित दर्जन भर चखना दुकान पर प्रशासन का बुलडोजर चला। जन समस्या निवारण शिविर में शिकायत मिलने के बाद ग्राम पंचायत, सीईओ और संयुक्त टीम ने यह कार्यवाही की । बताया जा रहा है कि यहां अवैध रूप से शराब की बिक्री की जा रही थी, जिस वजह से यहां अवैध चखना दुकानों की बाढ़ आ गई थी। इस स्थान पर महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क बनना प्रस्तावित है, जिससे स्थानीय ग्रामीणों को कुटीर उद्योग के जरिए स्वरोजगार उपलब्ध हो पाएगा।

रानीगांव स्थित शराब दुकान के पास स्थित अवैध चखना सेंटर और निर्माण पर आज प्रशासन का बुलडोजर चला और सभी अवैध निर्माण को जमीदोज कर दिया गया।
आपको बता दें कि कलमीटर रोड पर स्थित शासकीय शराब दुकान के पास अवैध चखना सेंटर की बाढ़ आ गई थी यहां करीब 12 अवैध चखना सेंटर संचालित हो रहा रहा था खुलेआम रोड में शराब प्रेमी जाम छलकाते बैठे रहते थे इस चखना सेंटरों के चलते इस रोड से गुजरने वाली महिलाओं एवं अन्य राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था इसे बंद कराने अनेकों बार शिकायत हुई लेकिन नतीजा सिफर ही रहा। लेकिन जब प्रशासन को इस स्थान पर प्रोजेक्ट लगाने चिन्हांकित किया गया तब अधिकारियों ने इस ओर ध्यान देते हुए इस अवैध निर्माण पर कार्रवाई करते हुए इन्हें जे सी बी की मदद से जमीदोज किया है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!