आलोक
थाना मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम लिमतरा में शंकर सूर्यवंशी के घर के अंदर उसकी पत्नी चंद्रिका सूर्यवंशी का शव मिलने की खबर पाकर पहुंची मस्तूरी पुलिस को पहली निगाह में मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। चंद्रिका सूर्यवंशी के शरीर पर खरोच और चोट के निशान पाए गए हैं ।पड़ोसियों ने बताया कि 21 दिसंबर की शाम शंकर सूर्यवंशी और उसकी पत्नी चंद्रिका सूर्यवंशी के बीच लड़ाई झगड़े का शोर सुनाई पड़ा था। अगले दिन चंद्रिका मरे हालत में मिली। पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इधर पुलिस को इस हत्या के पीछे मृतका के पति शंकर सूर्यवंशी पर ही शक है, जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।