गुरुघासीदास के संदेशों को जनजन तक पहुंचाने कटिबद्ध रत्नावली, कहा समाज के प्रति समर्पित हैं मुख्यमंत्री बघेल


गुरु घासीदास बाबा के संदेश को आत्मसात करके ही हम स्वस्थ मानव समाज की स्थापना कर सकते हैं। सामाजिक बिखराव के मौजूदा दौर में गुरु बाबा के संदेश, उपदेश और आदर्श सामाजिक समानता की स्थापना में बहुत ही सहायक साबित होंगे। हम सभी बाबा जी के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लें,इसी में हमारा कल्याण निहित है।उक्त उदगार छत्तीसगढ़ शासन अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण सदस्य एवं महिला कांग्रेस प्रदेश महासचिव रत्नावली कौशल ने मुंगेली जिले की ग्राम पंचायत चिरहुला में आयोजित गुरु घासीदास जयंती समारोह में मुख्य अतिथि की आसंदी से व्यक्त किए। सर्वप्रथम कार्यक्रम आयोजनकर्ता ग्राम चिरहुला सरपंच सनिता लखन कुर्रे, चंद्रभान खांडे,विकास खांडेकर,खुमान चतुर्वेदी,परमेश्वर पात्रे पेखन सहित ग्रामवासी ने मुख्य अतिथि रत्नावली कौशल का पुष्प गुच्छ से अभिनंदन किया।सुश्री कौशल ने उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि गुरु घासीदास बाबा ने मानव समाज को एकता के सूत्र में बांधने का काम किया,जाति पाति के भेदभाव को दूर करने तथा भेदभाव रहित समाज की स्थापना के लिए उन्होंने अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। उनका संदेश ‘मनखे -मनखे एक समान’ यानि इस दुनिया में जन्म लिए सभी व्यक्ति बराबर हैं, कोई छोटा, कोई बड़ा, कोई उंची जाति का और कोई निचली जाति का नहीं है। सुश्री कौशल ने कहा कि हम सभी का लहू एक समान लाल रंग का है, हम सभी की हड्डियां सफेद हैं। हम सभी का दिल एक समान धड़कता है। हम एक ही तरह की प्राण वायु अपनी सांसों के जरिए ग्रहण करते हैं। फिर भला हम जाति,धर्म के जंजाल में क्यों फंसे हुए हैं,सभी जाति धर्म के लोगों को गुरु घासीदास बाबा जी के संदेश को आत्मसात करते हुए स्वस्थ, मजबूत और प्रगतिशील समाज की स्थापना के लिए आगे बढ़ना होगा। उन्होंने कहा कि एक गरीब मां की कोख से जन्मे गुरु घासीदास बाबा इतना बड़ा काम कर गए,उन्होंने सामाजिक कुप्रथाओं को दूर किया, मानव समाज को आडम्बरों और अंधविश्वास से मुक्त करने का काम किया। अनुसूचित जाति कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष रत्नावली कौशल ने कहा ‘मुझे गर्व होता है कि सतनामी समाज के भाई बहन सत्य की राह पर चलते हुए शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी हैं,इस समाज ने राज्य और देश को सैकड़ों आईएएस,आईपीएस,आरईएस, इंजीनियर,डॉक्टर,वकील, जनप्रतिनिधि,प्रोफेसर आदि दिए हैं। समाज की बेटियां भी उच्च पदों पर कार्यरत रहकर देश और समाज की सेवा कर रही हैं। उन्होंने समाज की माताओं से अपनी संतान को अच्छे संस्कार देने का आह्वान किया तथा युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। सुश्री कौशल के जोशीले भाषण ने ऐसा समा बांधा कि आयोजन स्थल बार बार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा तथा गुरु घासीदास बाबा के जयकारे लगने लगते थे।

महिला कांग्रेस प्रदेश महासचिव एवं हिन्द सेना महिला ब्रिगेड राष्ट्रीय अध्यक्ष रत्नावली कौशल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा सर्व समाज के हित में उठाए जा रहे कदमों की सिलसिलेवार जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री बघेल सतनामी समाज के प्रति पूरी तरह समर्पित हैं और वे इस समाज के लोगों के कल्याण के लिए योजनाबद्ध ढंग से काम कर रहे हैं।मुख्यमंत्री ने अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण का गठन सतनामी समाज समेत अनुसूचित जाति के सभी समाजों की भलाई के उद्देश्य से किया है। भूपेश बघेल सरकार में सतनामी समाज को सम्मानजनक स्थान दिया गया है समाज के जनप्रतिनिधि छत्तीसगढ़ के विकास में बराबर का योगदान दे रहे हैं।कार्यक्रम में मुख्य रूप से भोजराज खांडे, रामप्रसाद खांडे,बलराम खांडे, हेमराज खांडे, जसवंत चतुर्वेदी,जलेश्वर खांडे, झूंमन खांडे, चितरंजन खांडे, सखन खांडे, दिनदयाल जोशी,देवचरण खांडे,रंजन जोशी,महाजन जोशी, ब्यासनारायण खांडे,आर्यन बंजारे,अभिषेक बंजारे,बिरेंद्र जोशी,गंगा जोशी,छोटेलाल चतुर्वेदी सहित चिरहुला तथा आसपास के गांवों के सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!