हनुमान चालीसा के पाठ से धार्मिक सहजता बनाने की की गई कोशिश बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल

भारत देश में धार्मिक कार्यक्रमों के प्रति लोगों में गहरी आस्था है यही वजह है कि धार्मिक आयोजनों के माध्यम से लोग भगवान की आराधना के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं तो वही हनुमान चालीसा के माध्यम से लोगो मे आस्था की अलख जगाने की कोशिश भी की जा रही है इसी कड़ी में देश के सबसे बड़े राष्ट्रवादी संगठन सैल्यूट तिरंगा के बैनर तले बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ छत्तीसगढ़ की प्रदेश अध्यक्ष नमिता ऋषि के मिनोचा कॉलोनी स्थित निवास में भव्य हनुमान चालीसा सामूहिक पाठ का आयोजन किया गया शाम 6:00 बजे से शुरू हुए इस हनुमान चालीसा पाठ में भीषण बारिश के बीच भी सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए और हनुमान चालीसा का पाठ किया हनुमान चालीसा के पाठ के दौरान पूरा माहौल भक्तिमय और भगवामय नजर आया तो वही कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे लोगों ने भी हनुमान चालीसा का पाठ कर आध्यात्मिक लाभ लिया

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ छत्तीसगढ़ की प्रदेश अध्यक्ष नमिता ऋषि के अलावा अंजू दुआ, छाया ठकराल, रेशु शर्मा, रीटा सलूजा शालिनी एरी नीलम सखूजा किराना अरोरा दीक्षा सखूजा सरिता सलूजा श्वेता सलूजा अनुराधा गुप्ता निधि सोबती, हरीश अरोड़ा सुषमा ऋषि सुमित्रा कोरी रश्मि शर्मा रितु कपूर अनु बघेल जूही मक्कड़ निर्मला रजक गंगोत्री साहू विकास मनवानी चंद्रशेखर यादव प्रिंस ठाकुर संतोष भीमते सिद्धू पांडे रवि पांडे चेतन भाई रेखा चंद्र शोभा टाह, सुचित्रा वर्मा रानी पिपलानी श्वेता अरोरा निशा गुलाटी यशा पिपलानी अंकिता पिपलानी दुआ उषा दीवान सहित संगठन के प्रदेश संयोजक हितेश तिवारी उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!