

बिलासपुर।
सोशल मीडिया एवं कुछ मीडिया माध्यमों में प्रसारित उस वीडियो/घटना को लेकर कोनी पुलिस ने स्थिति स्पष्ट की है, जिसमें दो गुटों के बीच मारपीट और एक-दूसरे पर पत्थर फेंकने की बात सामने आई थी। पुलिस के अनुसार यह घटना दिनांक 25 जनवरी 2026 की रात लगभग 10 बजे इंजीनियरिंग कॉलेज के सामने, थाना कोनी क्षेत्र की है।
लड़ाई-झगड़े की सूचना मिलते ही कोनी पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने लाया गया। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ के दौरान दोनों पक्षों ने किसी भी प्रकार की लिखित शिकायत देने से इंकार किया तथा आपसी सहमति से समझौता कर लिया।
हालांकि, कानून व्यवस्था बनाए रखने और भविष्य में किसी भी संभावित विवाद या मारपीट की घटना की रोकथाम को ध्यान में रखते हुए थाना कोनी पुलिस ने दिनांक 29 जनवरी 2026 को प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की। पुलिस द्वारा दो व्यक्तियों के विरुद्ध भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की धारा 170, 126 एवं 135(3) के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए उन्हें विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के तहत गिरफ्तार आरोपियों में
दीपक गढ़ेवाल उर्फ सूरज, पिता संतु गढ़ेवाल, उम्र 31 वर्ष, निवासी छोटी कोनी, पेट्रोल पंप के सामने, थाना कोनी
दुर्गेश गढ़ेवाल उर्फ पोंडी, पिता श्यामलाल गढ़ेवाल, उम्र 26 वर्ष, निवासी छोटी कोनी, पेट्रोल पंप के सामने, थाना कोनी
शामिल हैं।
पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई का उद्देश्य क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखना है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
