
आलोक मित्तल

सरकंडा थाना क्षेत्र में लगातार हो रही मोटरसाइकिल चोरी से पुलिस परेशान थी। जरहा भाटा निवासी राजकुमार सूर्यवंशी , खमतराई निवासी राजू यादव, अशोक नगर निवासी मोहम्मद राजाद खान समेत कई लोगों ने अलग-अलग स्थान पर अपनी मोटरसाइकिल चोरी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस इस मामले में आरोपियों की तलाश कर रही थी कि इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक अपने साथी के साथ राजकिशोर नगर लिंगियाडीह में चोरी का मोटरसाइकिल बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहा है। संदेह पर पुलिस ने पूछताछ के लिए उन्हें बुलाया। नाबालिक आरोपियों से पूछताछ करने पर पता चला कि वे सभी नशेड़ी प्रवृत्ति के हैं और नशे की लत पूरा करने के लिए उन लोगों ने खमतराई, नूतन चौक और अशोक नगर से कुल 5 मोटरसाइकिल चोरी किए थे। इन्हीं नाबालिक चोरों की निशानदेही पर मोपका चेक डैम के पास आड़ी से पांच मोटरसाइकिल बरामद हुए जिनकी अनुमानित कीमत एक लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। सरकंडा पुलिस ने बाइक चोरी के 3 प्रकरणों को सुलझाते हुए नाबालिक चोरों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक बाइक चोर को कोतवाली थाने के सहयोग से पकड़ा गया।

इधर सरकंडा पुलिस ने नाबालिग के साथ छेड़खानी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार करने में भी सफलता पाई है। सरकंडा क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग छात्रा जब भी स्कूल जाती थी तो धीरेंद्र वैष्णव और उसका नाबालिक साथी उसके साथ छेड़खानी करते हुए अश्लील कमेंट करते थे। इसकी रिपोर्ट सरकंडा थाने में की गई थी लेकिन रिपोर्ट दर्ज होते ही आरोपी फरार हो गया था। हालांकि पुलिस उसके नाबालिग साथी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी। अब जाकर धीरेंद्र वैष्णव पुलिस के हाथ लगा है। राजकिशोर नगर हरसिंगार अटल आवास निवासी धीरेंद्र वैष्णव के खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।
