
यूनुस मेमन

रतनपुर (बिलासपुर)। रतनपुर थाना पुलिस ने गुरुवार को अवैध शराब परिवहन करते दो आरोपियों को धरदबोचा है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 11 लीटर 700 एमएल देशी और विदेशी शराब के साथ एक बाइक जब्त की है।
जानकारी के अनुसार, उपनिरीक्षक (तत्कालीन थाना प्रभारी) रतनपुर अपने स्टाफ आरक्षक क्रमांक 1268 और 265 के साथ टाउन–देहात क्षेत्र में पेट्रोलिंग पर थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति मोटरसाइकिल क्रमांक CG-10 EH-4734 बजाज डिस्कवर में भारी मात्रा में शराब लेकर ग्राम बेलतरा चारभाठा खार की ओर जा रहे हैं।

सूचना पर पुलिस टीम ने गवाह शिवदीप तिवारी और गौतम कहरा को बुलाकर मुखबिर पंचनामा तैयार किया और बताए गए स्थान पर दबिश दी। पुलिस ने मौके से दो व्यक्तियों चन्द्रपाल मरावी पिता मेलूराम मरावी (33 वर्ष), निवासी अंधियारीपारा लिम्हा, थाना रतनपुर, जिला बिलासपुर एवं लगन उइके पिता देवसिंह उइके (40 वर्ष), निवासी लहरापारा बतरा, थाना पाली, जिला कोरबा को पकड़ा।
तलाशी के दौरान उनकी मोटरसाइकिल से एक सफेद प्लास्टिक बोरी में रखे
55 पाव देशी प्लेन शराब
10 पाव गोवा अंग्रेजी शराब (प्रत्येक 180 एमएल)
कुल 11 लीटर 700 एमएल (कीमत ₹5600) की अवैध शराब बरामद हुई।
आरोपियों से जब शराब रखने का लाइसेंस या वैध दस्तावेज मांगे गए, तो वे कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके। इस पर पुलिस ने शराब और बाइक को गवाहों के समक्ष जब्त कर सीलबंद किया तथा कार्रवाई की पूरी विडियोग्राफी की गई।
पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपियों का कृत्य धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत दंडनीय पाया गया है। आरोपियों के खिलाफ रतनपुर थाना में अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी गई है।
