कांग्रेस भवन में गुरु घासीदास जयंती मनाते हुए कांग्रेस नेताओं ने उनके बताए मार्ग पर चलने का किया आह्वान


ज़िला कांग्रेस कमेटी ( शहर/ग्रामीण ) द्वारा 18 दिसम्बर को कांग्रेस भवन में सन्त शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जी की जयन्ती मनाई गई और उनकी छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उनके बताए मार्ग पर चलने का आव्हान किया ,
शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि सन्त अपने विचारों से,सिद्धान्तों से युगों युगों तक जीवित रहते है और लोगो को जीने की कला के लिए प्रेरित करते है, बाबा गुरु घासीदास के बताए मार्ग पर चलकर समृद्ध और खुशहाल समाज स्थापित किया जा सकता है ,बाबा सामाजिक ,धार्मिक और सांस्कृतिक आन्दोलनक प्रेणता है ,उनके विचार और सिद्धांतों को उनके अनुयायी पंथी गीत और नृत्य के माध्यम से जन जन तक पहुँचाते है ,भूपेश सरकार ने उनके आदर्शों को स्थापित करने के लिए सामाजिक समरसता पर जोर दे रही है ,उनके नाम पर सम्मान और पुरुस्कार दे रही है ताकि बाबा की यादे हमे प्रेरित करते रहे ।


हरीश तिवारी ,ज़फ़र अली,एसएल रात्रे ने कहा कि सत्य के मार्ग पर चलने वाले सतनामी कहे गए ,सतनामी समाज का इतिहास औरंगजेब के काल से मिलता है ,1672 में हृयनमे सतनामी विद्रोह हुआ पश्चात उनका विस्तार देश के विभिन्न भागों में हुआ ,उन्ही में से एक परिवार छत्तीसगढ़ आ गया और उसी परिवार में 18 दिसम्बर 1756 को बाबा जी का अवतरण हुआ ,जिन्हें छाता जंगल मे आध्यात्मिक ज्ञान प्राप्त हुआ ,और उन्होंने सतनाम धर्म चलाया ,तत्कालीन सामाजिक जकड़ता को तोड़ने के लिए 7 सूत्रीय सिद्धांत दिए उस मार्ग पर चल कर हम अपना जीवन को सफल बना सकते है।
कार्यक्रम शहर अध्यक्ष विजय पांडेय, हरीश तिवारी, ज़फ़र अली,एसएल रात्रे,विनोद शर्मा, माधव ओत्तालवार, त्रिभुवन कश्यप, शहर प्रवक्ता ऋषि पांडेय,ब्लाक अध्यक्ष विनोद साहू, ब्रजेश साहू,शिल्पी तिवारी,सीमा घृटेश, सावित्री सोनी, शुभ लक्ष्मी,अन्नपूर्णा ध्रुव,उतरा सक्सेना, जगदीश कौशिक,काशी रात्रे,पुनाराम कश्यप,जितेंद्र पांडेय,चन्द्रहास केशरवानी, राजेश शर्मा, हेरि डेनिएल ,सत्येंद्र तिवारी,कैलाश मिश्रा, राज कुमार बंजारे,गणेश रजक,हेमन्त दिघरस्कार,जगननाथ लहरे, राजेश केसरी,राजेश ताम्रकार,रफीक खान,जगदीश सोनी,शमशेर खान,चन्द्रहास शर्मा,दिनेश सूर्यवंशी,शेख वजीर,जिग्नेश जैन,दीपक रायचेलवार,सूर्यमणि तिवारी,विजय महेश्वरी,लक्ष्मी जांगड़े,दुर्देशी धनकर,आदि उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!