


18 दिसंबर संत गुरु घासीदास बाबा जी की जयंती पर नारी शक्ति टीम बिलासपुर के द्वारा तालापारा में सतनाम समाज के लोगों के घरों में जाकर गुरु घासीदास बाबा की जयंती पर बधाई दी गयी और सभी के घरों में ध्वज का वितरण किया और गुरु घासीदास बाबा के सिद्धांत मनखे- मनखे एक समान को सार्थक करने के लिए सभी लोगों को एक साथ रहकर एक साथ मिलजुल कर रहने व कार्य करने का आह्वान किया।

नारी शक्ति टीम सदैव समाज हित के लिए कार्य करती है । आज गुरु घासीदास बाबा जी की जयंती पर नारी शक्ति टीम के द्वारा ध्वज वितरण के आयोजन में प्रमुख रूप से ललिता लहरें रंजीता लहरें अंजलि घृतलहरे स्वाति लहरी नितिशा पमनानी अनु विश्वकर्मा आंचल माथुर सहित नारी शक्ति टीम टीम के सदस्य गण उपस्थित रहे।

